- Advertisement -
गोहर। उपमंडल के गोहर-धरोट-कांढा सड़क मार्ग पर बसें न चलने से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीएम जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र में इस रास्ते की दो साल पहले ही टायरिंग करवाई गई थी। लेकिन अब यहां प्रायवेट और एचआरटीसी दोनों की बसें नहीं चल रहा हैं।
कोटला-खनूला, मुसराणी, थरजूण व कांढा पंचायत के दर्जनों गांवों के लोगों की शिकायत है कि बीते 15 दिन से यहां बसें न चलने से स्टूडेंट्स, सरकारी नौकरी करने वालों तथा रोजमर्रा की खरीदारी के लिए गोहर-चैल चौक व अन्य स्थानों में जाने में भारी परेशानी हो रही है। मजबूरन लोगों को ज्यादा कीमत लगाकर टैक्सियों का इस्तेमाल करना पड़ रहा हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां से एक सरकारी तथा तीन निजी बसें चलती हैं। लेकिन मामूली सी बारिश के बहाने से निजी बस वाले सड़क खराब होने की बात कह कर बस सेवा बंद कर देते हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें बसों की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाई जाए तथा मनमर्जी से बसों को चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए व उनके रुट निरस्त किए जाएं।
- Advertisement -