-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/01/charas.jpg)
नूरपुर पुलिस ने नाका लगाकर पकड़ी 1 किलो 104 ग्राम चरस, 1 गिरफ्तार
रविंद्र चौधरी/नूरपुर। नूरपुर पुलिस (Nupur Police) ने डमटाल के तहत डैकवां (रत-मिट्टी) में नाका लगाकर नशा तस्करों से एक किलोग्राम से ज्यादा चरस (Hashish) पकड़ी है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत गिरफ्तार किया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान चरणों राम, पुत्र त्रिलोचन निवासी गांव शिल्परी, पोस्टतुन्दाह, तहसील भरमौर, जिला चंबा (Chamba) के कब्जे से 1 किलो 104 ग्राम चरस बरामद की गई है। चरनो राम को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अशोक रत्न ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।