-
Advertisement
#Atal_Tunnel_Rohtang के नॉर्थ पोर्टल पर लगा पर्यटकों का जमावड़ा, खूब कर रहे मस्ती
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी (Snowfall) का दौर शुरू हो गया है। हालांकि अभी तक यह बर्फबारी पहाड़ी इलाकों में हो रही है। बर्फबारी के चलते यहां पर्यटकों का आना भी शुरू हो गया है। घाटी में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के नॉर्थ पोर्टल में पर्यटकों का खासा जमावड़ा लग रहा है। गुरुवार को भी सैकड़ों पर्यटक बर्फ पर अठखेलियां करते नजर आए। इस दौरान पर्यटक चंद्रा नदी के समीप फोटोग्राफी और सेल्फी लेते भी दिखे। पर्यटकों (Tourist) ने स्कीइंग का भी लुत्फ उठाया। यहां आए पर्यटकों ने स्थानीय लोगों से स्कीइंग के गुर सीखे। बता दें कि अटल टनल रोहतांग के खुलने से लाहुल घाटी में पर्यटक कारोबार बढ़ गया है। जिसके चलते यहां के लोगों को स्वरोजगार के द्वार भी खुले हैं।
यह भी पढ़ें: कुल्लूः #Congress का हल्ला बोल, #Atal_Tunnel में सोनिया की शिलान्यास पट्टिका हटाने पर नारेबाजी
सिस्सू पंचायत की प्रधान सुमन ने कहा कि आने वाले समय में सैलानियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति (Lahaul Spiti) में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए स्थानीय जनता को प्रशासन के साथ सहयोग करना होगाए ताकि सैलानी अच्छी यादें लेकर वापस जाएं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) के अनुसार हिमाचल (Himachal) में 11 नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान बारिश और बर्फबारी होने के आसार बहुत कम हैं। बता दें कि बीते डेढ़ माह से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश (Rain) नहीं होने से मौसम शुष्क बन गया है। गुरुवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। न्यूनतम तापमान में कमी आने से प्रदेश में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…