नकसीर बंद करने के कई घरेलू उपाय
Update: Sunday, March 26, 2017 @ 9:27 AM
nose bleeding serious disease: ज्यादा गरमी के कारण नाक से खून बहने लगता है जिसे नकसीर कहते हैं। नकसीर बंद करने के कई घरेलू उपाय हैं| वैसे नाक से खून निकलना अपने आप में कोई रोग नहीं। इस तरह की नकसीर जल्दी ही ठीक हो जाती है और बहुत कम उपचार की जरूरत होती है। इसके बावजूद कभी-कभी रक्त वापस मुंह में भी चला जाता है जिससे श्वास नलिका में रुकावट हो सकती है। स्थिति गंभीर हो सकती है। कुछ गर्म खा लेने या बाहर की गर्मी लग जाने से नकसीर की समस्या कुछ लोगों को ज्यादा ही परेशान करती है। कुछ लोग अपनी नाजुक प्रकृति के कारण नाक पर जरा सी चोट लगते ही नाक से खून बहने की परेशानी से रूबरू हो जाते हैं|
nose bleeding serious disease: क्या करें नकसीर आने पर
- रोगी के दोनों हाथों में बर्फ के टुकड़े रखने चाहिए तथा रोगी की नाक पर बर्फ को कपडे़ में लपेट कर रोगी के सिर को नीचे रखना चाहिए।
काली मिट्टी पर पानी छिड़ककर इसकी खुशबू सूंघें।
- रुई के फाए को सफेद सिरका में भिगोकर उस नथुने में रखें, जिससे खून बह रहा हो।
- जब नाक से खून बह रहा हो तो कुर्सी पर बिना टेका लिए बैठ जाएं, नाक की बजाय मुंह से सांस लें।
- किसी भी प्रकार के धूम्रपान (एक्टिव या पैसिव दोनों) से बचें।
- गुलकंद”का सेवन करें और साफ हरे धनिए की पत्तियों के रस की कुछ बूंदें नाक में डाल लें।
- शीशम या पीपल के पत्तों को पीसकर या कूटकर , उसका रस नाक में 4-5 बूंद डाल दिया जाए तो तुरंत आराम आता है ।
- थोड़ा सा सुहागा पानी में घोलकर नथुनों पर लगाऐं नकसीर तुरन्त बन्द हो जाएगी।
- जिस व्यक्ति को नकसीर चल रही है उसे बिठाकर सिर पर ठण्डे पानी की धार डालते हुए सिर भिगो दें। बाद में थोड़ी पीली मिट्टी को भिगोकर सुंघाने से नकसीर तुरन्त बन्द हो जाएगी।