Home » HP-1 •
शिमला » Jairam के आदेश ठेंगे पर,सचिवालय में नहीं बैठा एक भी मंत्री
Jairam के आदेश ठेंगे पर,सचिवालय में नहीं बैठा एक भी मंत्री
Update: Saturday, February 23, 2019 @ 3:17 PM
लेखराज धरटा/ शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के आदेश ठेंगे पर,ऐसा ही कुछ प्रदेश
सचिवालय शिमला (Secretariat Shimla) में आज नजर आया। जयराम ने अपने कैबिनेट(Cabinet) सहयोगियों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन सचिवालय में बैठने की हिदायत दे रखी है,बावजूद इसके आज सचिवालय में एक भी कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) नजर नहीं आया। जयराम स्वयं मंडी (Mandi)के दौरे पर हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम के दौरे पर जाते ही खाली नहीं होगा सचिवालय, मंत्री रहेंगे मौजूद
सचिवालय के एंट्री (Entry) पर लगे बोर्ड में ऊपर से लेकर नीचे तक सभी मंत्रियों को बाहर दर्शाया गया है। सचिवालय में अगर कोई दिखा तो वह मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा (Narendra Bragta) ही थे। उधर,ऐसा भी है कि कांगड़ा से ताल्लुक रखने वाले जयराम के कैबिनेट सहयोगी बीजेपी के कल शाहपुर के चंबी में होने वाले पन्ना प्रमुख (Panna Pramukh) सम्मेलन की तैयारियों में लगे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) रविवार को बतौर मुख्य वक्ता इसमें शिरकत करेंगे।