- Advertisement -
ब्लैक एंड वाइट ऐसा कंबीनेशन है जो सदियों से चला आ रहा है और सभी को बहुत पसंद भी है। लेकिन आज के समय में जब रंगबिरंगे कपड़ों का फैशन है तो ऐसे में ब्लैक एंड वाइट यानी मोनोक्रोम लुक अपनाते हुए कई लोग सोचते हैं कि कहीं हम आउट ऑफ फैशन तो नहीं लग रहे हैं।आज हम इसी मोनोक्रोम लुक के बारे में आपको कुछ खास बताने जा रहे हैं। इस लुक से भी आप पार्टी में छा सकते हैं जरूरी नहीं कि कोई कलर फुल ड्रेस ही आपको पार्टी ने अलग लुक देगी आप मोनोक्रोम लुक को भी अपनाकर सबका दिल जीत सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे मोनोक्रोम लुक के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अपना चुकी हैं और आप भी इन्हें ट्राई कर सकते हैं …
आप चाहें तो ऑफ-शोल्डर ब्लाउज को फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ पहनें और इसे फ्लैट्स या किटेन हील्स के साथ टीम-अप करें। यह लुक अनुष्का शर्मा अपना चुकी हैं और यह आपके लिए परफेक्ट ऑफिसवेअर बन जाएगा। अगर आप ऑफ-शोल्डर ब्लाउज नहीं पहनना चाहतीं तो लॉन्ग जैकेट या ब्लेजर भी पहन सकती हैं।
सिर्फ वेस्टर्न या ऑफिसवेअर में ही नहीं बल्कि आप चाहें तो ट्रडिशनल इंडियन वेअर में भी ब्लैक ऐंड वाइट को शामिल कर सकती हैं। फैशन डिजाइनर पुनीत बालाना के एक ऐसे ही क्रिएशन को श्रद्धा कपूर ने ट्राई किया था। कॉन्ट्रास्टिंग प्रिंट वाली स्कर्ट और क्रॉप टॉप लुक किसी भी इंडियन वेडिंग के लिए परफेक्ट है।
ब्लैक शॉर्ट्स के साथ वाइट टॉप का फैशन तो हमेशा से रहा है और इसी को कैरी किया है जाह्नवी कपूर ने। आप चाहें तो वाइट टी-शर्ट पहन सकती हैं और ऊपर से ब्लैक ब्लजेर या जैकेट। इस तरह की आउटफिट के साथ पंप हील्स या फिर थाई-हाई ब्लैक बूट्स और आप बन जाएंगी पार्टी रेडी।
ब्लैक एंड वाइट वन पीस ड्रेस के साथ ब्लैक कलर का बेल्ट काफी खूबसूरत लगता है। इस लुक को कंगना रणौत ने कैरी कैरी किया था। यह एक ऐसी ड्रेस है जिसे आप फॉर्मल और कैजुअल दोनों ही तरह से पहन सकती हैं।
अगर कुछ समझ न आ रहा हो तो ब्लैक जींस के साथ वाइट टी-शर्ट या फिर वाइट जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट लुक को अपना सकती हैं। जैकलीन फर्नांडीस भी ऐसे ही एक लुक में देखी गई थीं।
- Advertisement -