-
Advertisement
दिल्ली कंझावला कांड में बड़ा खुलासाः पांच नहीं सात आरोपी, पुलिस कर रही तलाश
दिल्ली कांझावला कार कांड में दिल्ली पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए 5 लोगों के अलावा दो और शामिल थे। पुलिस को उन दोनों का तलाश है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि जिन लोगों की तलाश है उनमें हिरासत में लिए गए आरोपी का एक और भाई और एक अन्य शामिल है। इस मामले में अभी पुलिस के पास अभी कोई मजबूत सबूत नहीं मिला है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की कुल 18 टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। दो नए आरोपियों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है और गलत जानकारी दी है क्योंकि उन्होंने आरोपियों की मदद करने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें- कंप्यूटर शिक्षक भर्ती मामले पर हिमाचल हाईकोर्ट में नहीं हुआ कोई फैसला
सागर प्रीत हुड्डा ने बताया अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और हम उनसे पूछताछ की जा रही हैं। पूछताछ के दौरान, हमने पाया कि दो और लोग घटना में शामिल हैं। हमारी टीम छापेमारी कर रही है। हमने चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज किया है। पूछताछ में यह भी पता चला कि कार अमित चला रहा था, दीपक नहीं। इस मामले में दो अन्य को भी आरोपी बनाया गया है। वहीं पोस्टमॉर्टम के दौरान यौन उत्पीड़न का कोई सबूत नहीं मिला है।
रोज हो रहे हैं। नए-नए खुलासे
जाहिर है कंझावला कांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अंजलि की दोस्त और मामले की मुख्य गवाह निधि पहले ही बता चुकी है कि कार में बैठे लोगों ने जानबूझकर अंजलि को मारा और घसीटकर ले गए। वहीं अब आरोपियों का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें पहली बार पांचों आरोपी एक साथ नजर आ रहे हैं। ये फुटेज एक जनवरी सुबह 4 बजकर 33 मिनट का है। सीसीटीवी फुटेज में सभी आरोपी बलेनो कार से उतरते हुए नजर आ रहे हैं। ।