-
Advertisement
Home Quarantine लोगों की निगरानी में कोताही बरतने पर पंचायत सचिव को नोटिस
फतेहपुर। विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत धमेटा के सचिव को एडीसी कांगड़ा ने होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) लोगों की निगरानी में कोताही बरतने पर नोटिस जारी किया है। उन्हें इसे लेकर दो दिन में एसडीएम फतेहपुर को जवाब देने के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Corona के बीच Shimla में अंडरग्राउंड वाटर टैंक में रह रहे थे नेपाली बच्चे, किए Rescue
बताते चलें कि जगदीश सिंह पुत्र मान सिंह, हरीश कुमार पुत्र कमल सिंह, दीपक कुमार पुत्र वेद प्रकाश, विशाल पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम हड़वाल डाकघर धमेटा को कोरोना महामारी के चलते इनको घरों में ही क्वारंटाइन रखा गया था। इनकी देखरेख का जिम्मा पंचायत सचिव धमेटा सुशील कुमार को दिया गया था लेकिन छानबीन में पाया गया कि उन्होने अपनी निगरानी को ठीक से नहीं निभाया। इस वजह से सचिव को प्रशासन ने नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए दो दिन का समय दिया है।