- Advertisement -
नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर जिले (Chandrapur district) के राजुरा में एक छात्रावास में आदिवासी लड़कियों के यौन शोषण (Sexual exploitation of tribal girls in the hostel) पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के तीन नेता (Congress Leader) मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल यौन शोषण पीड़िता पर टिप्पणी करने के मामले को संज्ञान में लेते हुए महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) (MSW) ने तीन नेताओं को बुधवार नोटिस (Notice) जारी किया है। इसके साथ ही 30 अप्रैल को आयोग के समक्ष पेश होने का निर्देश भी दिया गया है।
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने विजय वेडेट्टीवार, सुभाष धोटे और सुरेश धनोरकर के नाम नोटिस जारी कर 30 अप्रैल को आयोग के समक्ष पेश होने का निर्देश देते हुए इस संबंध में उनसे जवाब मांगा है। बता दें कि वेडेट्टीवार कांग्रेस विधायक हैं जबकि धोटे पूर्व पार्षद हैं। धनोरकर पिछले महीने ही शिवसेना से अलग हुए हैं। उन्हें कांग्रेस ने चंद्रपुर से अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। यौन शोषण की घटना वाले स्कूल के अध्यक्ष सुभाष धोटे ने सोमवार को कथित तौर पर कहा था कि पीड़ित लड़कियों के माता-पिता ‘पॉक्सो और निर्भया कानून के तहत मिलने वाले तीन से पांच लाख रुपये के वित्तीय मदद को पाने के लिये पूरे जोर-शोर से शिकायतें दर्ज करा रहे हैं।’
- Advertisement -