- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड (Himachal Pradesh Electricity Board) के करीब 20 हजार कर्मचारियों को पांच फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness allowance) देने की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई है। बोर्ड प्रबंधन द्वारा महंगाई भत्ता 148 फीसदी से 153 फीसदी करने का आदेश जारी किया गया है।
इस अधिसूचना के जारी होने से बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को एक अप्रैल को मिलने वाली मार्च की तनख्वाह में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक का एरियर जीपीएस कर्मचारियों के खाते में जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत पूर्व विज्ञापित टी मेट के 1500 पदों को और जूनियर हेल्प की 392 पदों के लिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए विद्युत बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इन पदों को भरने के संबंध में अलग से घोषणा की जाएगी। आम जनता के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। बोर्ड अभी कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं करेगा।
- Advertisement -