-
Advertisement
एचआरटीसी कर्मियों को मिल गया छठा वेतनमान, कर्मी बोले- अब हमारा भविष्य सुरक्षित
हिमाचल सरकार ने एचआरटीसी कर्मचारियों को छठा वेतनमान जारी कर दिया है। इसके साथ ही इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है।आज शिमला में हिमाचल ड्राइवर यूनियन ने वेतनमान लागू करने के लिए सरकार का आभार जताया है। यूनियन अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे पिछले 20 साल से इसका इंतजार कर रहे थे। अब छठा वेतनमान जारी होने से हजारों कर्मचारियों को फायदा होगा। उनकी इस मांग को पूरा करके सरकार ने ड्राइवरों और कंडक्टरों के भविष्य को सुरक्षित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक डे पर दौड़ा ऊना, लालसिंगी के अभिषेक रहे प्रथम
मान सिंह ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश के अन्य विभागों के कर्मचारियों को लाभ दिए गए हैं, वही लाभ अब एचआरटीसी कर्मियों को भी मिलेंगे। ये कर्मचारियों के संघर्ष का ही परिणाम है, जो उन्हें इस तरह से छठा वेतनमान मिला है।वे सीएम जयराम से मिलकर आभार व्यक्त करेंगे। जाहिर है एचआरटीसी कर्मचारियों को अब मेडिकल बिल के अब 250 नहीं, बल्कि 400 रुपए मिलेंगे।सर्विंग ऑफ लाइफ के तहत अब तीन महीने के अंदर करुणामूलक नौकरी परिवार के लोगों को मिलेगी।ओवर टाइम नाइट भी जल्द से जल्द जारी किया जाएगा। डीए का एरियर किस्तों में 2006 से लेकर 2016 तक का दिया जाएगा। इसके अलावा जूनियर ड्राइवर से अब सीनियर ड्राइवर भी बनेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…