-
Advertisement
SBI ने 1673 पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के 1673 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया आज से यानी 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर, 2022 निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें- युवाओं में बढ़ा इस फील्ड में करियर बनाने का क्रेज, कर रहे मोटी कमाई
बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार https://sbi.co.in/ या https://bank.sbi/web/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त की स्नातक डिग्री होनी चाहिए। ध्यान रहे कि फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ध्यान रहे कि उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल,1992 से पहले और 1 अप्रैल, 2002 के बाद नहीं होनी चाहिए। एसबीआई की तरफ से एससी और एसटी को आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी। आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वालों को 750 रुपए फीस देनी होगी। जबकि, एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए आवेदन निशुल्क है।
इस परीक्षा में प्रीलिम्स, मेंस और साइकोमेट्रिक टेस्ट होगा। प्रीलिम्स के अंकों के आधार पर ही उम्मीदवार को मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। ऐसे ही मेन्स में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को तीसरे चरण साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, इसकी प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर, 18 दिसंबर, 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को होगी। जबकि, मेन्स परीक्षा अगले साल जनवरी या फरवरी में होगी। इसके बाद इंटरव्यू भी फरवरी में आयोजित होगा। इसके बाद फिर परीक्षा का रिजल्ट फरवरी या मार्च 2002 में घोषित किया जाएगा।