- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में 28 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ का व्यापक असर देखने को मिलेगा। प्रायवेट वेदर फोरकास्टिंग कंपनी स्कायमेट के अनुसार नवंबर के आखिरी कुछ दिनों में हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण मैदान में कंपकपी बढ़ेगी। इसके साथ ही सर्दी का सितम भी शुरू हो जाएगा।इससे पहले हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में 22 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी की संभावना जताई गई थी, लेकिन इसका असर कुछ ही इलाकों तक सीमित रहा।
अब स्कायमेट वेदर रिपोर्ट में कहा गया है कि 28 नवंबर से मौसम में व्यापक हलचल की उम्मीद है, जब एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों के पास आएगा। नवंबर की विदाई अच्छी बर्फबारी के साथ होगी। उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के आगे निकलने पर पहाड़ों से बर्फीली हवाएँ उत्तर भारत के मैदानी राज्यों तक पहुंचेगी जिससे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सहित देश के मध्य, पूर्वी और उत्तरी राज्यों में सर्दी का औपचारिक आगमन हो जाएगा।
- Advertisement -