- Advertisement -
नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा फीचर पेश किया है जिससे आपकी चैट को पूरी प्राइवेसी मिलेगी। हम बात कर रहे हैं व्हाट्सएप के फिंगरप्रिंट फीचर की। जिसके जरिए आप अपने व्हाट्सएप को अपनी फिंगरप्रिंट (Finger Print) के जरिए ओपन कर सकते हैं। इससे आपकी चैट भी सिक्योर रहेगी। बता दें, इस फीचर को पहले आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया जा चुका है।
अब एंड्रॉयड यूजर्स को व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक फीचर की सुविधा मिलेगी। इस फीचर के तहत यूजर्स अब व्हाट्सएप ऐप को फिंगरप्रिंट से लॉक कर सकते हैं। यानी कि यूजर्स का व्हाट्सएप तभी खुलेगा, जब वो फीड किया हुआ अपना फिंगरप्रिंट टच कराएंगे। हालांकि, ये फीचर केवल उन्हीं एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर काम करेगा जिनके फोन में पहले से फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। ऐसे करें एक्टिवेट : अपने वॉट्सऐप ऐप की सेटिंग में जाएं/ ‘प्राइवेसी’ के ऑप्शन में जाकर fingerprint lock पर क्लिक करके इसे इनेबल कर लें।
- Advertisement -