- Advertisement -
नई दिल्ली। बीएड (B.ED) और डीएलएड (DLED) कर रहे छात्रों के लिए ये खबर खुशखबर साबित हो सकती है। क्योंकि अब आपको टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) के देने के लिए पूरा कोर्स नहीं खत्म करना होगा। सुप्रीम कोर्ट में इस सबंध में एक आदेश जारी किया गया है जिसके मुताबिक़ अब प्रथम सेमेस्टर के छात्र भी इस टेस्ट को देने के लिए योग्य माने जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि परसुइंग शब्द का अर्थ है एक व्यक्ति जो शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में एडमिशन ले चुका है अर्थात प्रशिक्षणरत है। परीक्षा परिणाम की घोषणा, परीक्षा में भाग लेना या फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आदि टीईटी (TET) में भाग लेने के मापदंड नही हो सकते। इसलिए एक उम्मीदवार जो शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स कर रहा है वो टीईटी में बैठने के लिए पात्र होगा।’ इस फैसले के बाद TET की गाइडलाइन में डीएलएड या बीएड आदि शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स की अंतिम वर्ष की बाध्यता केंद्र व राज्य सरकारों को हटानी पड़ेगी।
- Advertisement -