-
Advertisement
T20 World Cup : टीम इंडिया का इंग्लैंड से मुकाबला कल, सेमीफाइनल से पहले अंपायर्स के नामों का ऐलान
T20 World Cup Semi-Finlas : T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सेमीफाइनल मुकाबलों (Semi-Final Matches) का आगाज हो गया है। भारत (India), इंग्लैंड (England), दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और अफगानिस्तान (Aafghanistan) ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पहले मुकाबले में जहां अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका आमने सामने होंगे वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला, इंग्लैंड और भारत के बीच होगा। वहीं, अब सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले आईसीसी ने अंपायर्स के नामों का भी ऐलान कर दिया है।
The officials are confirmed ✅
These are the umpires who will take charge of #SAvAFG and #INDvENG 📝⬇️https://t.co/7Q50IBkBmD
— ICC (@ICC) June 25, 2024
गुरूवार सुबह 6 बजे से होंगे सेमीफाइनल मुकाबले
सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका मैच (Afghanistan-South Africa match) के लिए रिजर्व-डे रखा गया है, वहीं भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल मैच (Semi Final Match) भारतीय समयानुसार कल सुबह 6 बजे से खेला जाना है। जबकि इंग्लैंड-और भारत (England and India) का सेमीफाइनल रात 8 बजे से खेला जाएगा। वहीं, अब आईसीसी द्वारा इन मैचों के लिए अंपायर्स के नाम का ऐलान कर दिया गया है।
Time for India’s revenge ❓
Or can England repeat the damage ❓The #INDvENG semi-final at the #T20WorldCup 2024 is a fascinating match-up 📝⬇️https://t.co/WSFnWDqsw6
— ICC (@ICC) June 25, 2024
भारत इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए यह होंगे अंपायर
वहीं आईसीसी (ICC) ने मैच के लिए अंपायर्स के नामों का भी ऐलान किया है। न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी (chris gaffney) और ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर (Rodney tTucker) भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को गुयाना के प्रोविडेंस में होने वाले सेमीफाइनल के लिए अंपायर होंगे। जोएल विल्सन इस मैच में टीवी अंपायर जबकि पॉल रीफेल फोर्थ अंपायर होंगे। न्यूजीलैंड के जेफरी क्रो मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे। इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और भारत के नितिन मेनन त्रिनिदाद और टोबैगो के तारौबा में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर होंगे। जबकि वेस्टइंडीज (west indies) के रिची रिचर्डसन (richie richardson) इस मैच में मैच रेफरी नियुक्त किए गए हैं।
-नेशनल डेस्क