-
Advertisement
Hamirpur में अब घर -द्वार पर दवाइयां पहुंचाएंगे Chemists
हमीरपुर। लॉकडाउन( Lockdown) के बीच जिला प्रशासन हमीरपुर ( Hamirpur) ने अब घर द्वार पर ही दवाइयां (medicines) उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है, जिसके चलते शहर के एक दर्जन के करीब कैमिस्टों की मोबाइल फोन लिस्ट जारी की है जो कि लोगों को आन डिमांड पर दवाइयां घर में ही उपलब्ध करवा रहे है। हमीरपुर में दो कोरोना पाजीटिव मरीज सामने आने के बाद शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसी के चलते किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूर्णतया रोक है और ऐसे में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो इसके लिए प्रशासन दिन रात जुटा हुआ है। वहीं अब घर द्वार पर दवाइयां मिलने पर स्थानीय लोगों ने भी खुशी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें: Corona अपडेटः दो और मरीज ठीक, आज 322 सैंपल नेगेटिव
स्थानीय निवासी नीरज सोनी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान घर में ही डिमांड पर दवाइयां मिल जाएंगी, यह बहुत ही बढ़िया बात है इससे बीमारी की हालत में लोगों को मेडिकल स्टोर नहीं आना पड़ेगा। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन के लॉकडाउन के दौरान दवाइयां घर पहुंचाने का फैसला लिया है जो कि बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि दवाइयों की कमी नहीं होगी और लॉकडाउन का पालन भी होगा। कैमिस्ट अभिषेक गुप्ता का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे लेकिन अब उन्हें घर पर ही दवाइयां पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में कोरोना मरीज आने की वजह से कटेंनमेंट एरिया बनाया गया है जिस कारण लोग घरों से नहीं आ पा रहे है तो ऐसे में दवाइयां घरों पर भिजवाई जा रही है। कैमिस्ट अमित का कहना है कि लोगों के फोन आने पर घरों पर दवाइयों की डिलीवरी की जा रही है और इससे लोगों को सहूलियत मिल रही है।