- Advertisement -
नई दिल्ली। भराते में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। देश में 300 से अधिक मामले सामने आने के बाद दो राज्यों को लॉक डाउन (Lock Down) कर दिया गया है। वहीं आज रविवार के दिन पूरे देश भर में जनता कर्फ़्यू लगाया गया है। देशभर में अब तक 16911 लोगों में कोरोना संक्रमण की जांच की गई है। इसी बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बड़ा फैसला लेते हुए प्राइवेट लैब को भी कोरोना वायरस की जांच की मंजूरी दे दी है।
सरकार ने प्राइवेट लैब्स (Private Labs) के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस टेस्ट की फीस 4,500 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा नमूना कलेक्ट करने व उसे जांचने, रिपोर्टिंग प्रोटोकॉल और नमूना स्टोर व नष्ट करने से जुड़ी गाइडलाइन्स भी जारी की हैं। वहीं राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने कहा, “हमने डोप नमूनों की संख्या में 75% की कमी कर दी है।” उन्होंने कहा, “अभी उन्हीं खिलाड़ियों की जांच कर रहे हैं जो डोपिंग मामले में उच्च जोखिम पर हैं और ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं।” बतौर नवीन, नमूनों को ट्रांसपोर्ट करने में समस्या आ रही है।
- Advertisement -