- Advertisement -
now electricity: शिरडी। शिरडी स्थित साईं बाबा का मंदिर में कर्इ भक्त रोजाना साईं बाबा के दर्शनों के लिए आते हैं। इन भक्तों के चलने से बिजली पैदा करने का एक अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है। श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट बिजली पैदा करने को लिए इस परियोजना पर काम कर रही है। गौरतलब है कि श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट एक निजी कंपनी के साथ मिलकर फुट एनर्जी तैयार कर रही है। यह देश की पहली ऐसी परियोजना होगी, जिससे बिजली पैदा हो सकेगी। इस परियोजना के तहत भक्तों के रास्ते में ऐसे उपकरण लगाए जाएंगे, जिनके दबने से बिजली पैदा होगी। इसके साथ ही मंदिर में जो कूड़ा-कचरा होगा, उससे भी बिजली पैदा करने का प्रयास किया जाएगा।
साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश हवारे ने बताया कि मंदिर के परिसर में ऊर्जा पैडल लगाए जाएंगे और जैसे ही भक्त रास्ते में लगे इन ऊर्जा पैडलों को दबेंगे, इनसे बिजली पैदा होगी। आपको बते दें कि साईं बाबा के मंदिर में रोजाना लगभग 50,000 श्रद्धालु साईं बाबा के दर्शनों के लिए आते हैं। इससे 200 बल्ब, 50 पंखों को चलाने के लिए बिजली पैदा की जा सकती है। हवारे ने यह भी बताया कि इस परियोजना का सारा खर्चा निजी कंपनी ही करेगी। इस परियोजना से कतार में खड़े हुए भक्तों के लिए रोशनी और पंखों की व्यवस्था होगी, जिससे भक्तों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।
- Advertisement -