-
Advertisement
नेटफ्लिक्स पर अब हर कोई नहीं कर सकेगा पासवर्ड शेयरिंग-लाखों यूजर्स होंगे प्रभावित
ओटीटी प्लेटफॉर्म चलाने वाली नेटफ्लिक्स कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग को लेकर सख्ती कर दी है। इस अपडेट के बाद लाखों यूजर्स प्रभावित (Millions of Users will be Affected) होंगे। क्योंकि अब नेटफिलक्स का पासवर्ड शेयरिंग (Password Sharing) इतनी आसानी से नहीं होगी। ऐसा कंपनी ने अपनी ग्रोथ में आई कमी के चलते किया है। नेटफिलक्स के दुनियाभर में मौजूद 10 करोड़ से ज्यादा उसके यूजर्स अपने अकाउंट को शेयर करते हैं। इससे कंपनी की नई टीवी और फिल्म बनाने की क्षमता प्रभावित होती है। इसलिए ही नेटफिलक्स लगातार अपनी रेवेन्यू बढ़ाने के लिए काम कर रहा है।
नेटफ्लिक्स अकाउंट एक परिवार ही उपयोग कर पाएगा
ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) चलाने वाली कंपनी ने कहा है कि एक नेटफ्लिक्स अकाउंट को अब एक परिवार द्वारा ही उपयोग किया (Netflix Account Can Now Be Used by a Family Only) जा सकेगा। कंपनी के इस निर्णय से बड़ी संख्या में वे यूजर्स प्रभावित होंगे जो कि अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट का पासवर्ड अन्य यूजर्स के साथ साझा करते हैं। नेटफिलक्स लगातार अपनी रेवेन्यू बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। हाल में कुछ देशों में कंपनी की ओर से अकाउंट पासवर्ड शेयर करने वाले यूजर्स के लिए एक प्लान पेश किया था, जिसमें कुछ एक्स्ट्रा पैसे देकर (Paying Some Extra Money) यूजर्स एक साथ कई और लोगों को जोड़ सकते हैं। अब इसे बढ़ाकर 100 से ज्यादा देशों में लागू कर दिया गया है। नेटफिलक्स की ग्रोथ में पिछले साल कमी देखने को मिली थी। इसके पीछे की वजह कंपनी के यूजर्स का पासवर्ड शेयर करना था।
नेटफिलक्स कोई एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं देता
नेटफ्लिक्स (Netflix) कोई एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं देता है बल्कि इसमें आपको मंथली प्लान मिलते हैं। इसके मोबाइल प्लान की कीमत 149 रुपए और बेसिक मासिक योजना की कीमत 199 रूपए है। जबकि स्टैंडर्ड मासिक प्लान की कीमत 499 रुपए और प्रीमियम मासिक प्लान की कीमत 649 रुपए तय की गई है। इसका मोबाइल.ओनली प्लान केवल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है जो एक समय में एक स्क्रीन पर काम करता है। वहीं बेसिक प्लान यूजर्स को सभी डिवाइस पर स्ट्रीम करने देता है लेकिन आप एक समय में एक डिवाइस पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।