- Advertisement -
शिमला। प्रदेश में सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा की ऑनलाइन परीक्षाओं (Online Exam) के सफल आयोजन के बाद अब इसी तर्ज पर पहली से आठवीं कक्षा (First to 8th class) की भी ऑनलाइन परीक्षाएं होंगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला अधिकारियों को पत्र जारी कर 17 अक्तूबर तक इस बाबत इंतजाम पूरे करने के निर्देश दिए हैं।
पहली से आठवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी प्रश्नपत्र व्हाट्सएप (Whatsapp) के माध्यम से भेजे जाएंगे। जबकि उत्तर पुस्तिका की विद्यार्थियों को फोटो लेकर व्हाट्सएप से ही वापस भेजनी होगी। बता दें कि शिक्षा विभाग ने अभी हाल ही में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षाएं लीं थी। जोकि पूरी तरह से सफल रही थी। इसी के चलते शिक्षा विभाग ने अब पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की भी ऑनलाइन परीक्षाएं लेने का फैसला लिया है।
- Advertisement -