-
Advertisement
पंजाबी गानों में नहीं दिख सकेगा अब गन कल्चर,हथियारों के लाइसेंस की होगी समीक्षा
अब वह दिन लद गए जब पंजाबी गानों में गन कल्चर (Gun Culture in Punjabi Songs) दिखता था। इसे पंजाब सरकार (Punjab Government) ने बैन कर दिया है। इसके साथ ही (Arms license will be Reviewed) हथियारों के लाइसेंस की भी समीक्षा होगी। यानी पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) ने गन कल्चर के प्रति सख्ती दिखाई है। इसके बाद पंजाबी गानों (Punjabi Songs) में हथियारों या हिंसा का महिमामंडन करना वर्जित होगा। ऐसे मामलों में अब एफआईआर दर्ज होगी। साथ ही कहा गया है कि हथियारों (Weapons) के सार्वजनिक प्रदर्शन पर (Ban) रोक रहेगी। यही नहीं पंजाबी गानों से लेकर सोशल मीडिया पर भी हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। कोई नया हथियार लाइसेंस (New Arms License) तब तक नहीं मिलेगा, जब तक डीसी व्यक्तिगत रूप से संतुष्ट ना हो जाए। नए नियमों में ये भी कहा गया है कि हथियारों का लापरवाह उपयोग या जश्न में फायरिंग (Celebratory Firing) भी एक दंडनीय अपराध होगा। नियमों के उल्लंघन पर एफआईआर (FIR) दर्ज होगी।