-
Advertisement
MLA Proirity Meeting: वार्षिक योजना में 5 प्राथमिकताएं प्रस्तावित कर सकेंगे हिमाचल के विधायक
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल के विधायक (Himachal MLA) अब अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित पांच प्राथमिकताएं 2024-25 की वार्षिक योजना (Annual Plan) में प्रस्तावित कर सकेंगे। इनमें सड़कें और पुल, लघु सिंचाई योजनाएं, ग्रामीण पेयजल/मल निकासी की एक-एक योजना अथवा किसी एक मद में 3 अथवा 2 प्राथमिकताएं प्रस्तावित (Priority Proposed) की जा सकती हैं। विधायक रख-रखाव से सम्बन्धित एक और परिवहन विभाग के अन्तर्गत चार्जिंग स्टेशन सहित इलैक्ट्रिक-बस चलाने के लिए एक प्राथमिकता शामिल कर सकेंगे।
यह बात मंगलवार को शिमला (Shimla) में विधायक प्राथमिकता बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) ने कही। विधायक प्राथमिकता बैठक (MLA Priority Meeting) के दूसरे दिन का मंगलवार को यह पहला सत्र था। इसमें कांगड़ा, किन्नौर तथा कुल्लू (Kangra, Kinnaur, Kullu) के विधायकों ने अपनी प्राथमिकताएं प्रस्तुत कीं।
नगर निगमों से जुड़ी प्राथमिकताओं की भी होगी फंडिंग
सीएम ने कहा कि नाबार्ड से ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि (RIDF) के तहत केवल ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण योग्य गतिविधियां ही पात्र हैं। अब नगर निगमों (Municipal Corporation) के अन्तर्गत आने वाले शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण, वित्त पोषण के लिए और विषम क्षेत्रीय विकास की समस्या का समाधान करने के लिए सरकार विधायकों से प्राथमिकताएं मांगकर वित्त पोषण के लिए भेजेगी।
भूमिगत केबल का काम भी विधायक निधि से
सीएम ने कहा कि वन स्वीकृतियों के मामलों में तेजी आई है। जिला स्तर पर आयोजित होने वाली एफसीए तथा एफआरए (FC and FRA) केसों की समीक्षा बैठकों में संबंधित विधायक को भी बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने विधायक निधि से भूमिगत केबल बिछाने (Laying Underground Cable) तथा सीएम लोक भवन के निर्माण कार्य के लिए भी धन उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया है। मंगलवार की विधायक प्राथमिकता बैठक में विधायकों ने इन प्रमुख मांगों का प्रस्ताव पेश किया।
कांगड़ा जिले की प्राथमिकताएं
नूरपुर: विधायक रणबीर सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विस्तारीकरण का आग्रह किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र खुखलेड़ के निर्माण तथा सदवां उप-तहसील के नए भवन के निर्माण, भूमि-कटाव रोकने के लिए चक्की और जबर खड्ड में चैनलाइजेशन (Channelization) का आग्रह किया। उन्होंने नशा माफिया पर लगाम लगाने को लेकर भी सुझाव दिए।
इंदौरा: विधायक मलेंद्र राजन ने मेडिकल कॉलेज (Medical Collage) खोलने, बसंतपुर स्कूल को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाने तथा नए शिक्षण संस्थान खोलने की बजाय पुराने संस्थानों को सुदृढ़ करने का आग्रह किया। उन्होंने आईटीआई गंगथ में नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने, बहुतकनीकी कॉलेज खोलने तथा भदरोहा में पुलिस चौकी खोलने की मांग की। उन्होंने नशा तथा खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।
फतेहपुर: विधायक भवानी सिंह पठानिया ने निर्माणाधीन रे कॉलेज तथा संयुक्त कार्यालय भवन फतेहपुर के कार्य को जल्द पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने फतेहपुर में विद्युत बोर्ड (Electricity Board) का वृत्त कार्यालय खोलने तथा शाह नहर की मरम्मत के लिए समुचित धनरशि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
देहरा: विधायक होशियार सिंह ने क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों (Tourism Promotion) को बढ़ावा देने तथा बेहतर वन प्रबंधन से आर्थिक संसाधन बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने इमारती लकड़ी पर आधारित उद्योग स्थापित करने तथा प्रदेश के मंदिरों में वीआईपी दर्शन पर्ची के माध्यम से राजस्व बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने लगभग 7000 पौंग बांध विस्थापितों के मुद्दे को केंद्र सरकार से उठाने का आग्रह भी किया।
जसवां प्रागपुर: विधायक विक्रम सिंह ने निर्माणाधीन पॉलीक्लीनिक का कार्य पूरा करने के लिये फंड मांगा। साथ ही राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज जंडौर को शुरू करने तथा चुनौर औद्योगिक क्षेत्र को सुदृढ़ करने का आग्रह भी किया।
ज्वालामुखी: विधायक संजय रतन ने मां ज्वालामुखी मंदिर (Jwalamukhi Temple) का मास्टर प्लान बनाकर श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
शाहपुर: विधायक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर मल निकासी योजना तथा खंड विकास अधिकारी कार्यालय खोलने के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या दूर करने तथा चंबी ग्राउंड के सुधार की मांग रखी। उन्होंने रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति के लिए समुचित कैलेंडर बनाने का भी आग्रह किया।
कुल्लू कांगड़ा जिले की प्राथमिकताएं
मनाली: विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मनाली बाई-पास सड़क के कार्य में तेजी लाने आग्रह किया। उन्होंने राज्य सरकार से रोहतांग क्षेत्र (Rohtang area) में व्यवसायिक गतिविधियां शुरू करने, नए रोपवे लगाने तथा पर्यटन ग्राम विकसित करने का आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर बनाने का भी आग्रह किया।
बंजार: विधायक सुरेंद्र शौरी ने एनएच-305 के सुदृढ़ीकरण की मांग की, ताकि पर्यटकों को तीर्थन घाटी तक आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने पेयजल तथा बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाने का भी आग्रह किया। इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन दलासनी पुल तथा बंजार बाईपास का कार्य जल्द पूरा करने का आग्रह किया।
आनी: विधायक लोकेंद्र कुमार ने सैंज-आनी सड़क (Sainj Anni Road) के सुधारीकरण तथा श्रीखंड यात्रा को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। नशे पर नकेल कसने के लिए पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने, आनी में पुलिस का ट्रैफिक विंग तथा सीए स्टोर खोलने की तथा जलोड़ी पास से सरयोलसर झील तक ई-व्हीकल चलाने का भी आग्रह किया।