-
Advertisement
होशियार को अब अनुराग को पचाना होगा, बाकी कुछ नहीं
नई दिल्ली। कांग्रेस के छह बागी व तीन निर्दलीय आज ऑफिशियल बीजेपी ( BJP) के हो गए। इनमें देहरा (Dehra) से वर्ष 2022 में विधानसभा का बतौर निर्दलीय चुनाव जीतने वाले होशियार सिंह (Hoshiar Singh) भी शामिल हैं। बीते कल ही इन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। ये वही होशियार सिंह हैं, जिन्होंने वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भी तत्कालीन सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) की रहनुमाई में बीजेपी का दामन थामा था। लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर(Union Minister Anurag Thakur) से छत्तीस का आंकड़ा होने के चलते दाल नहीं गली और इन्हें निर्दलीय ही चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचना पड़ा।
अब यही होशियार सिंह विधानसभा की सदस्यता छोड़कर बीजेपी ( BJP) में हो लिए हैं। अब इन्हें पचा पाना अनुराग ठाकुर के लिए कितना टेढा काम होगा,ये बताने व समझाने वाली बात नहीं है। बस इतना है कि पार्टी का आदेश मानकर पचाना होगा। धूमल गुट के खासमखास देहरा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश धवाला के लिए भी जरा मुश्किल वाली बात है।