- Advertisement -
शिमला। प्रदेश सरकार ने स्कूलों में शुरू हुई प्री नर्सरी की कक्षाओं को पढ़ाने की जिम्मेदारी जेबीटी टीचर को सौंपी है। फिलहाल प्रदेश सरकार प्री नर्सरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए ट्रेंड शिक्षकों की भर्ती नहीं करेगी। सरकार के इस फैसले के बाद एनटीटी शिक्षकों को मिलने वाले रोजगार की उम्मीद खत्म होती दिख रही है।
बता दें कि इस समय प्रदेश में करीब 6000 नर्सरी ट्रेंड टीचर्ज नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। प्री नर्सरी की कक्षाओं के शुरू होने से इनको रोजगार की कुछ उम्मीद जगी थी, जो कि अब मिटती हुई नजर आ रही है। प्रदेश सरकार ने एनटीटी टीचर्स की नियुक्ति न करने का कारण शिक्षा विभाग के पास बजट का न होना बताया है। प्रदेश में एसएसए के बजट के तहत 3991 स्कूलों में प्री नर्सरी की कक्षाएं निशुल्क शुरू की गई हैं।
शिक्षा विभाग के अनुसार वह अगले सत्र से और अधिक स्कूलों में इन कक्षाओं को शुरू कर सकता है। बता दें कि शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार से इन कक्षाओं के लिए अलग से बजट की मांग की थी। यदि केंद्र सरकार इसके लिए बजट जारी करती है तो सरकार इन कक्षाओं को पढ़ाने के लिए एनटीटी की भर्ती कर सकती है।
- Advertisement -