-
Advertisement
ढक्कन खोला और बोतल कर दी खाली
इन दिनों हिमाचल सहित पूरा उत्तर भारत प्रचंड गर्मी में पसीने पसीने हो रहा है। प्रदेश के मैदानी इलाकों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, नाहन, सुंदरनगर, भुंतर, धर्मशाला मंडी में गर्म हवाएं चल रही है। अभी 4 दिन और लोगों को इसी गर्मी में बेहाल होना पड़ेगी- पश्चिमी विक्षोभ के आने की कोई संभावना नहीं बन रही है। ऐसे में इन्सान ही नहीं जानवर भी गर्मी से बेहाल है। अब जरा इन्हें देख लिजिए गर्मी से परेशान इस बंदर के हाथ जैसे ही कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगी। ढक्कन खोला और और सबसे छिपकर गटक गए।