-
Advertisement
अब सस्ता हो जाएगा प्याज ! कीमतों को कंट्रोल करने के लिए मोदी सरकार का बड़ा कदम
नवरात्रि से पहले प्याज की कीमत (Onion Prices) 25 रुपए प्रति किलो थी जो तीन दिनों में 56 रुपए प्रति किलो हो गई है और अब बाजारों में 65.70 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। यानी दिवाली से ठीक पहले प्याज के दाम 57 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं। ऐसे में इसकी कीमतों को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार ने भी कमर कस ली है। प्याज की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए मोदी सरकार (Modi Government) ने बड़ा कदम उठाते हुए ग्राहकों को 25 रुपए किलो की दर से प्याज के बफर स्टॉक (Buffer Stocks) की बिक्री को बढ़ाने का आदेश दिया है। सरकार ने पहले ही प्याज को बफर स्टॉक किया था। कई राज्यों में प्याज के बफर स्टॉक किए गए थे। अब इन स्टॉक को सरकार बाहर निकाल रही है और आपूर्ति के साथ ही सस्ते दामों पर प्याज को सेल करने लगी है।
निर्यात शुल्क 800 डॉलर प्रति टन करने का ऐलान
कई जगहों पर प्याज के दाम 80 रुपए किलो तक पहुंच चुके हैं। अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में प्याज की कीमत 100 रुपए को पार कर जाएगी। जिससे आम लोगों के किचन का बजट बिगड़ सकता है। सरकार ने प्याज की कीमत पर लगाम लगाने के लिए प्याज का (Export Duty) निर्यात शुल्क 800 डॉलर प्रति टन करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि भारत से बाहरी देशों के लिए प्याज करीब 67 रुपए प्रति किलो पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से देश के बाहर प्याज की मात्रा कम ही पहुंचेगी और घरेलू बाजारों में ज्यादा प्याज आएगा, इससे बढ़ती कीमत पर लगाम लगेगी। अब देखना ये होगा कि केंद्र सरकार (Central Government) ने जो कदम उठाए हैं उसका बाजार पर क्या असर पडता है।