-
Advertisement
नगर निगम शिमला को भी पेपरलेस करने की तैयारी, पार्षदों को बंटेंगे टैबलेट
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की तर्ज पर अब सबसे पुराने नगर निगम शिमला को भी पेपरलेस करने की योजना है। इससे कागज की बचत तो होगी ही, पार्षदों को सवालों के जवाब ऑनलाइन मिल जाएंगे। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले ही हामी भर चुके है। हाल में विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही देखने के लिए महापौर की अगुवाई में विधानसभा पंहुचे पार्षदों के साथ इस बारे में सीएम की चर्चा भी हुई थी।
सवालों के जवाब होंगे ऑपलाइन
महापौर सुरेंद्र चौहान का कहना है कि सदन की कार्यवाही को पेपरलेस करने से जहां कागज की बचत होगी, वहीं पार्षदों को सदन की सारी कार्यवाही सहित प्रश्नों के उत्तर भी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि निगम टाउनहॉल भवन में ई-विधान प्रणाली के तहत सदन बनाने की योजना पर काम कर रहा था, लेकिन टाउनहॉल में सदन बनाने का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते अब पार्षदों को ही टैबलेट आवंटित करने पर विचार किया जा रहा है ताकि वे सदन की कार्यवाही को उस पर देख सकें।
यह भी पढ़े:नरेंद्र कटारिया को लगातार 26वीं बार मिली शिमला क्लब की बागडोर