- Advertisement -
नई दिल्ली।नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2019) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा पर एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक 25 साल की उम्र से ज्यादा के उम्मीदवारों को भी ‘नीट अंडरग्रेजुएट 2019’ परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिल गई है।
बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2018 से शुरू हुई थी। वहीं परीक्षा का आयोजन 5 मई को होना है।NEET के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए पहले नोटिफिकेशन में बताया गया था कि इस परीक्षा में केवल वहीं उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिनकी उम्र 25 साल है। जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि अब 25 साल या उससे ज्यादा उम्र के उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, हालांकि परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का दाखिला कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा। बताया गया कि कोर्ट का ये फैसला कुछ छात्रों की अपील पर लिया गया है। जिन्होंने उम्र सीमा की अनिवार्यता को हटाने की मांग की थी।
- Advertisement -