-
Advertisement
अब रेडियो से भी कर पाएंगे छात्र घर बैठे पढ़ाई, FM Shimla ने भरी हामी
शिमला। लॉकडाउन के चलते सभी शिक्षण संस्थान ( Educational institutions)बंद है। ऐसे निजी व सरकारी स्कूलों के छात्रों ( Students)को घर बैठे शिक्षा देने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दूरदर्शन, व्हाट्सऐप के बाद रेडियो के माध्यम से स्कूली छात्रों की पढ़ाई शुरु की जाएगी। इस पहले को लेकर एफएम शिमला(FM Shimla) ने शिक्षा निदेशालय को एक घंटे का स्लॉट देने की हामी भरी है।
ये भी पढ़ेः Governor के निर्देश- सेब सीजन के लिए जरूरी चीजें उपलब्ध करवाएं Govt
छात्रों को रेडियो के द्वारा कक्षावार और विषयवार पढ़ाई करवाई जाएगी साथ ही होमवर्क भी दिया जाएगा। छात्र फोन के द्वारा अपने सवाल भी पूछ सकते हैं। इस संबंध में सरकार की ओर से निर्णय लिया जाना बाकी है। इसी के साथ 10वीं और जमा दो कक्षा के करीब छात्रों की पढ़ाई कल यानी शुक्रवार से दूरदर्शन के माध्यम से शुरू होगी। हर घर पाठशाला अभियान के तहत अब रोजाना सुबह 10 से एक बजे तक दूरदर्शन के स्थानीय चैनल से छात्र पड़ाई कर सकते हैं। नौवीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की व्हाट्सऐप के माध्यम से पढ़ाई का ट्रायल भी आज से शुरू हो गया है।