- Advertisement -
कांग्रेस प्रदेश में मजबूत होने के लिए जद्दोजहद तो कर रही है मगर जिस तहत प्रदेश में कांग्रेस में गुटबाजी नजर आ रही है उससे लगता है कि जीतने से पहले ही कांग्रेस को आपसी फूट ही ना ले डूबे। रामपुर, हमीरपुर, कांगड़ा हर जगह कांग्रेस की फूट के किस्से जगजाहिर हो चुके हैं। रामपुर का मामला थाने तक पहुंच गया तो हमीरपुर में कांग्रेसियों के बीच लात-घूंसे तक चल पड़े। अभी कांग्रेस के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र के पुत्र विक्रमादित्य सिंह प्रदेश में युवा रोजगार यात्रा कर रहे हैं। ताकि जनता के सामने बीजेपी की हकीकत को लाया जा सके। मगर बीजेपी की हकीकत को सामने लाने से पहले गुटबाजी में उलझी कांग्रेस की खुद की हकीकत ही सामने आ रही है। अब ताजा मामला नाहन में विक्रमादित्य की इस यात्रा के दौरान सामने आया। यात्रा के दूसरेदिन इकबाल मोहम्मद गुट और अजय सोलंकी गुट सरेआम आपस में भिड़ गए। विक्रमादित्य , सोलंकी व इकबाल समर्थकों के कंधे पर सवार थे।
- Advertisement -