-
Advertisement
अब सीधे #Google पर बुक कर सकते हैं टिकट, #Vistara_Airlines ने शुरू की नई सुविधा
नई दिल्ली। नए साल से पहले ही हवाई यात्रा करने के इच्छुक लोगों को काफी बढ़िया ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं। टाटा समूह के संयुक्त उद्यम विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) ने हवाई यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए नई सुविधा (New facility) शुरू की है। विस्तारा ने शुक्रवार को बताया कि यात्री अब सीधे गूगल सर्च पर जाकर उसकी उड़ान सेवाओं के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। विस्तारा के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विनोद कण्णन ने कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि बुक ऑन गूगल के इस नए फीचर से यात्रियों को बिना किसी परेशानी के टिकट बुक करने का बेहतर अनुभव मिलेगा।’
एयरलाइंस ने कहा कि इस नए फीचर को अमाडेअस के साथ प्रौद्योगिकी भागीदारी के जरिये संभव बनाया जा सका है। बता दें कि फिलहाल कोरोना संकट के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद हैं। विदेश में फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाया गया और कई देशों के साथ एयर बबल करार भी किया गया। कोरोना वायरस महामारी के चलते नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों की आवाजाही पर प्रतिबंध 31 दिसंबर तक बढ़ाया है। लेकिन इस दौरान वंदे भारत मिशन के तहत जाने वाली उड़ानें जारी रहेंगी।