- Advertisement -
रविंद्र चौधरी / शाहपुर। इस चिलचिलाती गर्मी में आपको पानी की समस्या है, तो इसके लिए आप को विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आपकी यह समस्या अब एक फोन कॉल या व्हाट्सऐप मैसेज (Phone calls or WhatsApp Messages) से घर बैठे दूर हो जाएगी। आईपीएच मंडल शाहपुर (IPH Shahpur Division) के अधिशासी अभियंता इंजीनियर राजीव महाजन ने लोगों को गर्मी में पानी की समस्या से राहत दिलाने व घर बैठे उनकी समस्या का समाधान करने के लिए एक नई पहल की है।
उन्होंने अपने सारे स्टाफ को फील्ड में उतार मोबाइल टीमों (Mobile Team) का गठन कर दिया है। शाहपुर मंडल के तहत 11 टीमों का गठन किया है। यह टीमें संबंधित जेई के अधीन कार्य करेंगी। अहम यह है कि सबंधित सहायक अभियंताओं को इन मोबाइल टीमों का नोडल अधिकारी (nodal officer) बनाया गया है जो अपने उपमंडल के तहत आने वाली मोबाइल टीमों पर नजर रखने संग उनके मॉनिटरिंग भी करेंगे।
सभी टीमों की कमान खुद अधिशासी अभियंता राजीव महाजन ने अपने पास रखी है। विभाग ने सभी टीमों, नोडल अधिकारियों व अधिशासी अभियंता का व्हाट्सऐप व मोबाइल नंबर जारी कर दिया है। पब्लिक के लिए यह नंबर रात दिन खुले रहेंगे। कोई भी व्यक्ति पानी की समस्या (Water problem) को लेकर विभाग द्वारा जारी नंबरों पर कभी भी फोन कर सकते हैं। इसके अलावा पाइप लीकेज (Pipe leakage) की जानकारी भी संबंधित क्षेत्र की टीम के नंबरों पर दी जा सकती है। यह टीमें समय-समय पर गांवों, स्त्रोतों व घरों का निरीक्षण कर यह भी पता लगाएगी की कोई व्यक्ति पानी का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है।
इसके अलावा भी यह टीमें पानी को लेकर पुरी नजर रखेंगी। राजीव महाजन का कहना है कि शाहपुर व कांगड़ा के क्षेत्र में पानी की कोई किल्लत नहीं है तथा अगर किसी क्षेत्र में है भी तो उन्हें चिलचिलाती गर्मी में आईपीएच कार्यालय (Iph office) के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। लोगों की सुविधा के लिए विभाग ने मोबाइल टीमों का गठन किया है, जो एक फोन या व्हाट्सऐप मेसज आने के बाद इस समस्या को तुरंत दूर करेंगी। उन्होंने कहा कि अगर टीम को सूचना देने के बाद भी समस्या हल नहीं होती है तो इसकी सूचना तुरंत सबंधित नोडल अधिकारी को दें। अगर फिर भी समस्या रहती है तो उन्हें इस बारे जानकारी दें।
अधिशासी अभियंता राजीव महाजन 9816900100
शाहपुर सब डिवीज़न मोबाइल टीम
1) नोडल अधिकारी (एसडीओ) अनीश ठाकुर 98170 70870
2) राहुल भाटिया जेई सेक्शन शाहपुर 88945 80905
3) ऋषव जेई सेक्शन राजोल 94590 46691
4) राज कुमार जेई सेक्शन रैत 89881 52141
5) जोगिंद्र सिंह जेई सेक्शन चड़ी 98161 77380
मनेई सब डिवीजन
1) नोडल अधिकारी (एसडीओ ) कमल शर्मा 98161 77380
2) सतीश कुमार जेई सेक्शन मनई 82191 77140
3) जोगिंद्र सिंह जेई सेक्शन लंज 94592 73700
कांगड़ा सब डिवीजन
1) नोडल अधिकारी (एसडीओ) अजय राणा 9418112940
2) पुनीत कुमार जेई सेक्शन रानीताल 8219159742
3) अवतार सिंह जेई सेक्शन कांगड़ा टाउन 9418468462
4) संजीव कुमार जेई सेक्शन गगल 9805574884
5) दिनेश कुमार जेई सेक्शन दौलतपुर 9418033426
कांगड़ा सिवरेज सब डिवीजन
1) नोडल अधिकारी (एसडीओ) नितिन चनोरी 8888385028
2) निरंजन पाल जेई 9418607406
- Advertisement -