- Advertisement -
नई दिल्ली। Jio Phone यूजर्स को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था वह दिन आखिरकार आ ही गया। मंगलवार से जियो फोन और Jio Phone 2 यूजर्स वॉट्सऐप का मजा ले सकेंगे। आज से जियो फोन यूजर्स इस ऐप को फोन के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। बेहतर एक्सेस के लिए व्हाट्सएप ने जियो फोन यूजर्स के लिए अपना नया वर्जन लॉन्च किया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इस बारे में खबरें आई थीं कि जल्द ही जियोफोन में लोग वॉट्सऐप का मजा ले पाएंगे। जिसके बाद अब जाकर कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर इसको रोल आउट करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि जियो फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जियो फोन पर व्हाट्सएप 10 सितंबर पर उपलब्ध हो गया है। वहीं 20 सितंबर तक यह एप सभी जियो फोन यूजर्स तक पहुंच जाएगा।
व्हाट्सएप के वाइस प्रेसिडेंट ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि, ‘भारत में लाखों लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सएप प्राइवेट मैसेजिंग एप अब जियो फोन पर पूरे भारत में उपलब्ध होगा।’ उन्होंने कहा, ‘काईओएस के लिए डिजाइन किए गए इस नए एप के बाद, हम उम्मीद करते हैं कि ये भारत में लोगों को संचार का बेहतर माध्यम प्रदान करेगा और जियो फोन यूजर्स को बेहतर मैसेजिंग अनुभव प्रदान करेगा।’
- Advertisement -