- Advertisement -
नई दिल्ली। प्याज (Onion) के बढ़ते हुए दामों से लोगों को राहत दिलाने के लिए अब केंद्र सरकार (Central Government) 22 से 23 रुपए के भाव से प्याज बेचने का प्लान कर रही है। इस प्लान के तहत अब बंदरगाहों (Ports) पर पड़े आयातित प्याज (Imported Onion) को सरकार काफी सस्ती दर बेच सकती है। बता दें, केंद्र सरकार ने प्याज के बढ़ते हुए दामों को रोकने के लिए नवंबर, 2019 में एमएमटीसी (MMTC) के जरिए 1.2 लाख टन प्याज मंगवाया था। इस प्याज की ही बड़ी खेप महाराष्ट्र में पड़ी हुई है।
दरअसल, नए प्याज के मार्किट में आने से कीमतें नरम पड़ने लगी हैं। ऐसे में कई राज्य उच्च दर पर आयातित प्याज खरीदने को तैयार नहीं हैं। वहीं कई लोगों का ये भी कहना है कि आयात किए गए प्याज का स्वाद भी अलग है। इसके कारण कई राज्यों ने आयातित प्याज के ठेके रद्द कर दिए हैं। अभी तक आयातित प्याज की बड़ी खेप बंदरगाहों पर पड़ी-पड़ी सड़ रही है।
- Advertisement -