- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत से टिक टॉक बैन किए जाने के बाद फ़ेसबुक ने टिक टॉक जैसा ही एक फ़ीचर लॉन्च किया था जिसका नाम है Instagram Reels। इंस्टाग्राम पर Reels में कुछ नए फ़ीचर्स ऐड किए जा रहे हैं। इंस्टाग्राम के नए अपडेट के साथ अब Reels का ड्यूरेशन बढ़ाया जा रहा है। अब 30 सेकंड्स तक के Reels बना सकते हैं। इससे पहले तक 15 सेकंड्स के Reels बनाए जाते थे।
ड्यूरेशन के अलावा रील रिकॉर्ड करते वक़्त 10 सेकंड्स का एक्स्टेंडेट टाइमर का भी ऑप्शन दिया गया है। ये अपडेट जल्द ही सभी यूज़र्स के लिए जारी किया जाएगा। नए अपडेट के बाद रिकॉर्डिंग के दौरान किसी भी क्लिप को ट्रिम और डिलीट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। फ़िलहाल इंस्टाग्राम रील्स पर ज़्यादा फ़ोकस कर रही है। भारत में Tik Tok का यूजरबेस काफ़ी बड़ा था और बैन होने के बाद से इस गैप को फ़िल करने के लिए कई तरह के ऐप्स आ चुके हैं। इतना ही नहीं, रिपोर्ट के मुताबिक़ फ़ेसबुक Reels ज्वाइन करने के लिए लिए टॉप टिक टॉक यूज़र्स को कंपनी पैसे भी दे रही है। जुलाई में फ़ेसबुक ने Instagram Reels लॉन्च किया था और तब से अब तक कंपनी ने उम्मीद से कम ही यूज़र्स हासिल किए हैं। हालांकि धीरे-धीरे इसके यूजर्स बढ़ रहे हैं।
- Advertisement -