- Advertisement -
नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए आए दिन कई कमाल के फीचर्स लाता रहता है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप अब अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें ग्राहक एक ही नंबर पर बने व्हाट्सएप अकाउंट को दो अलग-अलग फ़ोन पर इस्तेमाल कर पाएंगे। इस फीचर को जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें, इस फीचर को सबसे पहले पिछले साल नवंबर में स्पॉट किया गया था। जब रजिस्ट्रेशन नोटिफिकेशन ने सेकेंडरी फोन से एक नए सिक्योरिटी कोड को मांगा था। व्हाट्सएप की जानकारी रखने वाले WABetaInfo ने अपने ट्वीट में कहा है कि जब कोई यूजर अपने व्हाट्सएप अकाउंट में एक नया डिवाइस ऐड करेगा, तो उसे एनक्रिप्शन सिक्योरिटी कोड में बदलाव होने के चलते इस बारे में नोटिफिकेशन मिल जाएगा। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि व्हाट्सएप वेब की तरह दूसरे नेटवर्क को काम करने के लिए प्राइमरी डिवाइस को भी कनेक्ट होना जरूरी है, या सेकेंडरी डिवाइस स्वतंत्र रूप से काम कर सकता है।
- Advertisement -