- Advertisement -
नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) जल्द ही अपने यूजर्स (Users) के लिए एक ऐसा फीचर लाने वाला है जिससे आप शॉपिंग (Shopping) भी कर पाएंगे। दरअसल, WhatsApp बिजनेस के लिए कंपनी ने प्रोडक्ट कैटलॉग का ऑप्शन दिया है। इसके जरिए अब कंपनियां (Companies) आपको Whatsapp पर ही प्रोडक्ट सेलेक्ट करने का ऑप्शन देंगी। जल्द ही यह फीचर भारत के साथ साथ दूसरे देशों में भी लांच (Launch) हो सकता है।
कंपनी ने WhatsApp Business के लिए प्रोडक्ट कैटलॉग पेश किया है। इसके तहत कस्टमर्स चैट के अंदर ही प्रोडक्ट्स (Products) की लिस्ट देख सकते हैं। अगर कस्टमर चाहे तो चैट की लिस्ट में दिए गए प्रोडक्ट्स में से चुन कर खरीदारी भी कर सकते हैं। पहली बार कंपनी की तरफ से व्हाट्सएप पर ही प्रोडक्ट्स की लिस्ट कीमत के साथ दी जाएगी। चैट के दौरान ही आप यहां अपना मनपसंद प्रोडक्ट चुनकर पेमेंट भी कर पाएंगे। कंपनी के मुताबिक व्हाट्सएप के पेमेंट्स सिक्योर होंगे। सरकार चाहती है कि पेमेंट से जुड़ा डेटा (Data) भारत में ही स्टोर हो।
- Advertisement -