- Advertisement -
नई दिल्ली। फ्लाइट (Flight) से सफर करने वाले लोगों के लिए यह खबर काम की है क्योंकि सरकार ने अब एयरलाइन कंपनियों को उड़ान के दौरान विमान में वाई-फाई (Wi Fi) की सुविधा देने की इजाजत दे दी है। इस कदम से अब यात्री उड़ान के दौरान सोशल साइट्स का मजा ले पाएंगे। यानी अगर आप हवाई सफर के दौरान बोर हो जाते हैं तो अब से आपके साथ ऐसा नहीं होगा।
केंद्र सरकार (Central Government) ने भारत में संचालित एयरलाइन्स को उड़ानों के दौरान वाई-फाई देने की मंज़ूरी दी है। एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक़, उड़ान के दौरान जब लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ई-रीडर या कोई अन्य उपकरण फ्लाइट मोड या एयरप्लेन मोड पर लगा हो तो पायलट विमान में सवार यात्रियों को वाई-फाई के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है।
- Advertisement -