-
Advertisement

सरकार ने बदल दी आपके घर के AC की सेटिंग, अब 16 नहीं 24 पर चलेगा, जानें
Last Updated on January 7, 2020 by saroj patrwal
नई दिल्ली। सरकार द्वारा आपके कमरे में लगे एसी की सेटिंग में बदलाव किया गया है, जिससे आपका एसी अब 16 नहीं 24 डिग्री सेल्सियस तापमान पर शुरू होगा। जी हां ये सच है, दरअसल सरकार द्वारा नियमों में बदलाव किया गया है। जिसके तहत जब अब आप या एयरकंडीशनर (AC) खरीदेंगे तो वह 24 डिग्री सेल्सियस तापमान पर शुरू होगा। इस नियम के तहत सभी तरीकों के एसी (AC) में डिफॉल्ट तापमान 24 डिग्री सेट किया जाएगा। इस संबंध में ऊर्जा मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: मंडीः बर्फ हटाते हुआ बड़ा हादसा, JCB की चपेट में आया बेलदार और राहगीर
अब नए साल से नए सेटिंग के साथ ही एसी की मैन्युफैक्चरिंग होगी। सभी ब्रांड के स्टार रेटिंग वाले एसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए नियम 1 जनवरी 2020 से लागू हो गए हैं। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी (BEE) के साथ मिलकर सरकार ने रूम एयर कंडीशनर्स के लिए एनर्जी परफॉरमेंस स्टैंडर्ड तय किया है। BEE से स्टार रेटिंग पाने वाने सभी रूम एयर कंडीशनर्स के लिए 24 डिग्री की डिफॉल्ट सेटिंग अनिवार्य की गई है।
इस साल 1 जनवरी से यह डिफॉल्ट तापमान अनिवार्य कर दिया गया है। नए नियमों के मुताबिक एसी ऑन करने पर उसकी डिफॉल्ट सेटिंग 24 डिग्री ही होगी फिर आप सहूलियत के हिसाब से उसमें बदलाव कर सकते हैं। बिजली बचत के लिए सरकार ने फैसला लिया है। सभी मैन्युफैक्चर्स के लिए नये नियम एक जनवरी 2020 से आवश्यक किए गए हैं। पिछले साल इसे वॉलेंटरी रूप से लागू किया गया था।