- Advertisement -
मंडी। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ (New Pension Scheme Employees Union) ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सिलसिलेवार अभियान छेड़ा हुआ है, जिसके तहत मंगलवार को जिला के अधिकतर उपमंडलों में कर्मचारियों के द्वारा एसडीएम (SDM) के माध्यम से प्रदेश व भारत सरकार को ज्ञापन भेजे। इसी कड़ी में मंडी जिला मुख्यालय में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अगुवाई में एसडीएम मंडी निवेदिता नेगी से मिला। इस दौरान उन्होंने एसडीएम मंडी के माध्यम से देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को ज्ञापन भेजे। ज्ञापन में कर्मचारियों ने मांग उठाई है कि कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार पुरानी पेंशन शीघ्र अति शीघ्र बहाल करे।
इसके साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी है कि अगर पुरानी पेंशन बहाल करने में सरकारों का रवैया इसी प्रकार का रहा तो आने वाले समय में कर्मचारी नेताओं को चुनाव (Election) में जाने लायक ही नहीं छोड़ेंगे। प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी यदि चाहें तो नेताओं को 1990 के दशक में जो हुआ उसे दोहराने से भी परहेज नहीं करेंगे। इसके साथ ही कर्मचारी नेताओं ने जनप्रतिनिधियों की लगातार हो रही पेंशन वृधि पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नेताओं को ताउम्र पेंशन और कर्मचारियों को 30-30 वर्ष सर्विस करने के बाद भी पेंशन के नाम पर कुछ नहीं दिया जाता है। साथ ही प्रदीप ठाकुर ने सरकारों से संविधान के साथ खिलवाड़ न करके संविधान का सम्मान करने की अपील की है। कर्मचारियों ने मांग उठाई है कि यदि सरकारों को पुरानी पेंशन बहाली का बहुमत देखना है तो वे देश व प्रदेश में कर्मचारियों का सर्वे करें उसके बाद सरकारों को खुदबखुद पता चलेगा कि सौ प्रतिशत कर्मचारी पुरानी पेंशन के हक में हैं।
सुंदरनगर। एनपीएस कर्मचारी महासंघ की विभिन्न खंड इकाइयों ने मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से राज्यपाल व सीएम को ज्ञापन प्रेषित किए। ब्लॉक इकाइयों के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई एनपीएस कर्मचारी महासंघ के महिला विंग सुंदरनगर इकाई के प्रधान पूजा सेन ने की। सेन ने बताया कि महासंघ पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संघर्ष छेड़े हुए हैं। इसी कड़ी में राज्यपाल व सीएम को ज्ञापन भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर तक मांग पर गौर ना किया गया तो एक बड़ा आंदोलन आरंभ कर दिया जाएगा।
- Advertisement -