- Advertisement -
मंडी। कोरोना वायरस ( Coronavirus)ने एनआरआई परिवार ( NRI family)की चीन वापसी की राह रोक दी है। मात्र 16 दिनों की वार्षिक छुट्टियों पर घर आए इस परिवार वापिस चीन( China) जाना संभव नहीं हो पा रहा है। चीन के जिस शहर में यह परिवार रहता है वहां स्थिति काफी हद तक सामान्य हो चुकी है। यही कारण है कि अब यह परिवार 25 मार्च को वापस चीन जाने की योजना बना रहा है। मंडी जिला ( Mandi District) के धर्मपुर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सज्याओपिपलू के कौहण गांव निवासी नलिन शर्मा एनआरआई हैं। नलिन शर्मा बीते 15 वर्षों से चीन की एक कंपनी में बतौर जनरल मैनेजर कार्यरत हैं। इनकी पत्नी भी उसी कंपनी में कार्यरत हैं। कंपनी का कार्यालय चीन के जियांग्सू राज्य के छांगजो शहर में है। नलिन शर्मा अपनी धर्मपत्नी डिम्पल शर्मा और बेटे अक्षत शर्मा के साथ इसी शहर में रहते हैं। नलिन हर साल वार्षिक छुट्टियों के दौरान अपने पैतृक घर आते हैं। बीती 24 जनवरी को 16 दिनों की छुट्टियों पर नलिन अपने घर तो आ गए लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण वापस नहीं जा पा रहे हैं। 8 फरवरी को नलिन ने वापिस जाना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह अभी तक अपने घर पर ही फंस कर रह गए हैं। नलिन शर्मा के अनुसार अब 25 मार्च को दोबारा वापस जाने की योजना बनाई जा रही है और इसके लिए कंपनी की अनुमति और चीन की फ्लाइट का इंतजार किया जा रहा है। चीन वापस जाने से पहले उन्हें हल्फनामा देना पड़ेगा कि वह बीते 14 दिनों में उन देशों में नहीं गए हैं जहां कोरोना वायरस का अधिक प्रकोप है।
नलिन शर्मा के अनुसार चीन के जिस छांगजो शहर में वह रहते हैं वह बुहान से 600 किमी दूर है और वहां पर कोरोना का अधिक प्रभाव नहीं है। वहां स्थिति काफी हद तक सामान्य हो गई है और सभी प्रकार के कार्यालय, स्कूल और दिनचर्या का काम सुचारू रूप से चल पड़ा है। इंडिया में होने के कारण इनके बेटे की पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है। नलिन शर्मा के अनुसार कोरोना वायरस के कारण उनके रोजगार पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है क्योंकि जहां पर 10 से 15 दिनों की छुट्टियों पर आए थे वहीं अब उन्हें इतने लंबे समय तक रूकना पड़ रहा है। वहीं नलिन शर्मा के पिता भूताशन शर्मा इस बात को लेकर खुश हैं कि कोरोना के कारण उनके बेटे को उनके साथ अधिक समय बीताने का मौका मिला। लेकिन पिता के चेहरे पर इस बात की चिंता भी है बेटे के वापिस जाने का समय अब नजदीक आ रहा है। भूताशन शर्मा कहते हैं कि वह अपने बेटे, बहू और पोते की सलामती की प्रार्थना करेंगे। बता दें कि कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ ने महामारी घोषित कर दिया है। चीन में इस कारण अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में नलिन शर्मा उन खुशनसीबों में से हैं जो समय रहते वहां से वापस तो आ गए लेकिन अब दोबारा जाने की चिंता सताने लगी है।
- Advertisement -