- Advertisement -
मंडी। एक एनआरआई महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को अनूठे तरीके से मना रही है। अकेले गाड़ी में भारत भ्रमण पर निकली यह महिला जहां स्वच्छता का संदेश दे रही है, वहीं स्वच्छता का पूरा डाटा भी तैयार कर रही है। 51 साल की एनआरआई संगीता श्रीधर का अभियान तमिलनाडू के कोयंबटूर से शुरू हुआ और बुधवार को वह मंडी पहुंची।
ओमान में रहने वाली संगीता श्रीधर का कहना है कि देश में एक महिला कितनी सुरक्षित है और देश कितना स्वच्छ है इसे देखने के लिए वह अकेले ही इस अभियान पर निकल पड़ी है। संगीता ने 12 अगस्त को अपनी यात्रा कोयंबटूर से शुरू की थी जो फरवरी 2019 में पूरी होगी।
6 महीने की इस यात्रा के दौरान वह देश के 310 शहरों का भ्रमण करेंगी। अब तक 66 दिन की यात्रा में वह 19 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है, 14 राज्यों में जा चुकी है, 85 शहरों का दौरा पूरा कर चुकी है। संगीता श्रीधर ने बताया कि वह केवल कशमीर में भारी बर्फ के बीच 24 घंटे फंसी रही, जबकि और कहीं भी उसे कोई भी दिक्कत नहीं आई।
- Advertisement -