- Advertisement -
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब NRI को 180 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्हें भारत आते ही आधार कार्ड (Aadhar card) देने की सुविधा मिल जाएगी। भारत एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले NRI को आधार कार्ड जारी होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि 17 पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर का बनाया जाएगा।
अभी तक हमारी सरकार ने 4 लाख करोड़ रुपए का कर्ज वसूल लिया है। देश में आर्थिक सुधारों पर जोर जारी रहेगा। सुधारों के दम पर ही NPA को वापस लिया गया है। देश में क्रेडिट ग्रोथ 13 फीसदी से ऊपर तक गई है। वित्त मंत्री (Finance Minister) ने ऐलान किया है कि क्रेडिट को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपये मुहैया कराए जाएंगे। सुधारों के जरिए ही बैंकों का NPA घटा है। हम बैंकिंग को हर दरवाजे तक पहुचाएंगे।
- Advertisement -