Home » News » Scholarship के बजट में कटौती पर भड़की NSUI, Center Govt पर साधा निशाना
Scholarship के बजट में कटौती पर भड़की NSUI, Center Govt पर साधा निशाना
Update: Tuesday, April 17, 2018 @ 5:49 PM
मंडी। छात्र संगठन NSUI ने SC//ST और OBC की पोस्ट मैट्रिक Scholarship में कटौती करने पर नाराजगी जाहिर की है। इस बात को लेकर मंडी में NSUI की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश प्रभारी अक्षय कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक उपरांत उन्होंने अपना एक मांगपत्र केंद्र सरकार को भेजा और Scholarship के बजट में की गई कटौती को बहाल करने की मांग उठाई।

प्रदेश प्रभारी अक्षय कुमार ने आरोप लगाया कि Center Govt SC//ST और OBC विरोधी है। उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षों से इस वर्ग के विद्यार्थियों को जो पोस्ट मैट्रिक Scholarship मिलती थी, उसके बजट में भारी कटौती की गई है, जिस कारण अब Scholarship लेने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। NSUI ने केंद्र सरकार से मांग उठाई है कि इस Scholarship को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए। वहीं, बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर भी चर्चा की गई और साथ ही भविष्य के कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तैयार की गई।