- Advertisement -
शिमला। कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला छात्र संगठन एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री आवास के पास हल्ला बोला। इस दौरान सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी व रोष प्रदर्शन किया। एनएसयूआई सरकार पर कोरोना काल में छात्र विरोधी निर्णय लेने के आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। पहले छात्रों ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकाली और उनके आवास का घेराव कर एक मांग पत्र सरकार को सौंपा।
एनएसयूआई का आरोप है प्रदेश की सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर लगातार छात्र विरोधी निर्णय ले रही है जिसके खिलाफ एनएसयूआई आंदोलनरत है। उनकी मांग है कि छात्रों की 6 महीने की फीस माफ की जाए, फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए, कोरोना महामारी के दौर में स्कूल खोलने के फैसले को वापस किया जाए, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों की समस्याओं के हल के लिए एक पोर्टल बनाया जाए और हाथरस की गैंग रेप घटना में दोषियों को जल्द सजा दी जाए।
- Advertisement -