- Advertisement -
नाहन। एनएसयूआई इकाई जिला सिरमौर (Sirmaur) ने जिला मुख्यालय नाहन में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। इस मौके पर एनएसयूआई (NSUI) ने तीन मुख्यों मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन (Protest) किया। प्रदर्शन की अगुवाई हिमाचल एनएसयूआई के प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव अनुशेष शर्मा ने की।
इस मौके पर पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दिनेश सिंगटा, पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओपी ठाकुर, युकां नेता यशवंत ठाकुर, पूर्व एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रणवीर चौहान, जिला एनएसयूआई महासचिव धनवीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। हिमाचल एनएसयूआई के प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव अनुशेष शर्मा ने कहा कि एनएसयूआई तीन मुद्दों प्रदेश से बाहरी युवाओं को रोजगार देना, धारा 118 से छेड़छाड़ व छात्र संघ चुनाव बहाल करने को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन की शुरुआत कर रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सचिवालय में बाहरी राज्यों के युवाओं को रोजगार देकर प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP Government) ने हिमाचल के बेरोजगार छात्रों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि सचिवालय में नौकरी भर्ती में घोटाला हुआ है। इसकी जांच की जानी चाहिए। एनएसयूआई प्रदेश के बेरोजगार छात्रों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार हिमाचल में धारा 118 के साथ भी छेड़छाड़ की कोशिश कर रही है जिसके मद्देनजर आये दिन बीजेपी नेताओं के बयान जारी कर रहे है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल की जमीनों को बड़े बड़े भू-माफियाओं के हाथों बिकने नहीं देंगे। हिमाचल एनएसयूआई पूरे प्रदेश धारा 118 से छेडख़ानी के खिलाफ प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। जिला एनएसयूआई महासचिव धनवीर सिंह ने कहा कि एनएसयूआई छात्र संघ चुनावों को बहाल करने की मांग करती है। जल्द सरकार छात्र संघ चुनाव को बहाल करें।
- Advertisement -