- Advertisement -
ऊना। जिला ऊना के दौलतपुर चौंक में एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर रोष रैली निकाली। इस रोष रैली की अगुवाई एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रिशव कहौल ने की, जबकि कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश कालिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने घोड़ा गाड़ी पर बाइक को ढो कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गिटार की धुन पर महंगाई डायन खाय जात है गीत भी गुनगुनाया। कड़कती धूप में युवाओं ने जमकर नारेबाजी की तो युवाओं की हौंसलाफ्जाई करने और प्रदर्शन में शामिल होने पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक राकेश कालिया भी पहुंचे। इस अवसर पर रिशव कहौल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल (Petrol) और डीजल के बढ़ते दामों ने तो जैसे आम आदमी की कमर ही तोड़ कर रख दी है। उन्होंने मौजूदा केंद्रीय मंत्रियों से जवाब मांगते हुए 2014 से पहले के वीडियो (Video) बयान दिखाते हुए सवाल किया कि अब क्यों प्रदर्शन नहीं कर रहे क्यों छाती नहीं पीट रहे हैं और अब क्यों उन्हें आम आदमी का ख्याल नहीं आ रहा।
इस अवसर पर पहुंचे पूर्व विधायक राकेश कालिया ने कहा कि महंगाई और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार का रवैया ढुलमुल है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में पेट्रोल से डीजल की कीमत अधिक हो गई।
- Advertisement -