- Advertisement -
शिमला। एनएसयूआई (NSUI) राजकीय कन्या महाविद्यालय (RKMV) इकाई ने छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर आवाज बुलंद की है। छात्र संघ चुनाव बहाली के साथ महाविद्यालय की अन्य मांगों को लेकर एनएसयूआई (NSUI) राजकीय कन्या महाविद्यालय (RKMV) इकाई ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन परिसर अध्यक्ष रक्षा जोकटा की अध्यक्षता में सौंपा गया।
छात्र संघ चुनाव बहाल के अलावा कक्षाओं में दरवाजे व खिड़कियों की मरम्मत की मांग भी की। लाइब्रेरी में लेटेस्ट अपडेट्स किताबें रखने और छात्राओं के लिए कॉलेज बसें लगाने को भी आवाज बुलंद की।
कॉलेज भवन निर्माण का कार्य शीघ्र करने की मांग भी उठाई। इस अवसप पर इकाई उपाध्यक्ष शिल्पा पाअंगटु, रितु, प्रीती ,किरन, प्रतिभा ,कृति, सुमन, निधि, रवीशा ,मोनिका, प्रियंका, पूर्वी ,प्रतिभा, डिंपल, अंजली व रजनी आदि भी मौजूद थीं।
- Advertisement -