- Advertisement -
शिमला। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) राजकीय कन्या महाविद्यालय (RKMV) इकाई ने छात्राओं की मांगों को लेकर परिसर अध्यक्ष सोनिया भगटा की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा। परिसर अध्यक्ष सोनिया भागटा ने कहा है कि कॉलेज में अध्यापक व गैर अध्यापक के कई पद रिक्त हैं जिससे छात्राओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज में लगभग 3400 छात्राएं पढ़ रही हैं और छात्राओं के शौचालय एक महीने से बंद हैं जिससे उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
कॉलेज में पुस्तकालय में सिर्फ एक कर्मचारी है जिससे पुस्तकालय (Library) में बहुत सी परेशानियां हो रही हैं। कॉलेज में जो पहले सुरक्षाकर्मी थे उन्हें निकाल दिया गया है। अब कॉलेज में सुरक्षाकर्मी तक नहीं है और साथ ही साथ कॉलेज में सफाई कर्मचारी भी नहीं है जिससे कि कॉलेज में सही तरीके से सफाई नहीं हो पा रही है। सोनिया भागटा ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए कॉलेज प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया और कहा है कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी वह भूख हड़ताल पर बैठेगी।
- Advertisement -